
दरभंगा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran News) । बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी कृष्ण कुमार मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बलराम झा के पिता सुरेश झा एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुरेश झा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, वहीं नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
गौरतलब है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी बलराम झा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि पुलिस की कार्रवाई से लोगों के बीच विश्वास भी बढ़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
