CRIME

इंदौरा में पकड़े गए चिट्टे मामले का मुख्य आरोपी पंजाब के दसूहा से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ।

धर्मशाला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बीते 11 सितंबर को पकड़े गए 262 ग्राम चिट्टे के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को होशियारपुर के दसूहा से धर दबोचा है। गौर हो कि नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना इन्दौरा के अधीन तमौता में छापामारी के दौरान आरोपी रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह निवासी गांव तमौता डाकखाना उल्हेडियां तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान से 262 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में मामला किया था। बाद में मामले की जांच के दौरान आरोपी से की गई पूछताछ और एकत्रित तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि इस मामले में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए मामले में वांछित एक अन्य आरोपी पवन कुमार (38), पुत्र बालकृष्ण, निवासी गांव बलगण, डाकघर दसूहा, तहसील व जिला होशियारपुर (पंजाब) को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक लाख सात हजार 800 रुपये की नकद राशि तथा एक डिजिटल तराजू भी बरामद किया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top