Madhya Pradesh

अनूपपुर: गेंदा पुष्प की खुशबू से महका किसान राम सिंह का जीवन

गेंदा पुष्प की महक के बीच किसान राम सिंह
गेंदे के पुष्प

अनूपपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम लोहारिनटोला के कृषक राम सिंह ने वर्ष 2024-25 में उद्यानिकी विभाग की ‘‘पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना’’ के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विभाग द्वारा उन्हें 0.250 हेक्टेयर भूमि में गेंदा पुष्प की खेती हेतु शंकर गेंदा का बीज प्रदाय किया गया। जिससे 2 हजार के खर्चे में लगभग 25 हजार रुपये का विक्रय किया।

राम सिंह ने मंगलवार को बताया कि उद्यानिकी विभाग की ‘‘पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना’’के अंतर्गत 0.250 हेक्टेयर भूमि में गेंदा पुष्प की खेती हेतु शंकर गेंदा का बीज प्रदाय किया गया। उद्यानिकी विभाग से नर्सरी तैयार करने एवं पौधों की रोपाई की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपने खेत में गेंदा की रोपाई की। दो माह के भीतर गेंदा पुष्प का उत्पादन आरंभ हो गया, जो वर्तमान में भी निरंतर जारी है। जिसे स्थानीय बाजार में फूलों की फुटकर बिक्री कर लगभग 25 हजार रुपए का विक्रय किया है, जबकि पूरी फसल की खेत तैयारी एवं रोपाई में मात्र 2,000 रुपये का व्यय हुआ। इस प्रकार अल्प अवधि में ही उन्होंने पुष्प खेती से अच्छा लाभ अर्जित किया और अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

राम सिंह का कहना है कि गेंदा पुष्प की खेती न केवल लाभदायक है, बल्कि कम लागत में अधिक आय प्रदान करने वाली फसल है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विभागीय सहयोग से ही उन्हें यह सफलता मिली है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला