Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने पुंछ के कलसियां स्थित प्राथमिक विद्यालय में चट्टान गिरने से एक स्कूली बच्चे की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

LG Sinha

श्रीनगर 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुंछ जिले के कलसियां स्थित प्राथमिक विद्यालय में चट्टान गिरने से एक स्कूली बच्चे की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

उपराज्यपाल ने कहा कि पुंछ के कलसियां स्थित प्राथमिक विद्यालय में चट्टान गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मृत्यु की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस घटना में घायल हुए अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top