
नाहन, 18 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर के पांवटा साहिब में भाजपा जिला सिरमौर द्वारा आयोजित जनाक्रोश सभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को दबाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रखी है। उन्होंने 4 जून को लापता हुई एक 18 वर्षीय हिंदू बेटी के मामले का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद सरकार और उसके प्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।
बिंदल ने कहा कि जब ग्रामीणों ने अपनी बेटी की बरामदगी के लिए आवाज उठाई तो सरकार ने उल्टा उन्हीं पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज कर दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 14 जून को लड़की और लड़के को बरामद किया, जो इलाके के लिए राहत की बात रही, लेकिन इस कार्रवाई में हुई देरी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करती है।
बिंदल ने यह भी आरोप लगाया कि बरामदगी के बाद कुछ कांग्रेस और मुस्लिम नेता मंच पर आकर भाजपा के खिलाफ अपशब्द बोलने लगे। उन्होंने सवाल उठाया कि ये नेता 4 जून को कहां थे जब लड़की लापता थी? बिंदल ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं के इशारे पर अब पुलिस हिंदू समुदाय के लोगों को प्रताड़ित कर रही है, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, और माहौल को जानबूझकर तनावपूर्ण बनाया जा रहा है।
बिंदल ने कहा कि खुद सिरमौर के कांग्रेस मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया के सामने यह स्वीकार किया कि पुलिस और प्रशासन ने लड़की की तलाश में ढिलाई बरती। यह बयान ही कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली का आईना है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
