HimachalPradesh

सैन्य सम्मान से हुआ बलिदानी इंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

sniki

कुल्लू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू घाटी के कराल (शिरढ़) गांव के निवासी और भारतीय सेना के जांबाज सिपाही इंद्र सिंह का अस्मिक निधन हो गया। जवान इंद्र सिंह (37) का निधन हिसार में हृदय गति रुकने के कारण हुआ है।

इंद्र सिंह हाल ही में दीवाली का पर्व अपने परिवार के साथ बिताने के बाद हिसार स्थित अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे थे, जहां हृदयाघात से अचानक उनकी जान चली गई। छुट्टी से लौटकर राष्ट्र सेवा में जुटे इस जवान का यूं अचानक दुनिया से चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा सदमा है। उनके निधन की खबर से कराल गांव और पूरे कुल्लू में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

देश के लिए अपनी सेवाएं देते हुए अपनी जान गंवाने वाले बलिदानी इंद्र सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव कराल में पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ हुआ। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । इस वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उन्हें अंतिम विदाई दी।

इस अचानक हुई क्षति से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव और क्षेत्र ने इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top