
चित्तौड़गढ़, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ जिले सहित भीलवाड़ा, नीमच आदि क्षेत्रों में किसानोंं के खेतों, कुओं, ट्यूबवेलों और सौलर प्लेटों पर लगी केबल को काट कर चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिले की कनेरा थाना पुलिस ने चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने दो राज्यों में 50 से अधिक वारदातें करना कबूल की है। गैंग का मुख्य सरगना आसिफ कबाड़ी की गिरफ्तारी शेष है, जो आरोपितों को चोरी के साधन उपलब्ध कराता था।
चित्तौड़गढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 28 जून को कनेरा के आस-पास के ग्रामीणों ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि ट्यूबवेल और कुए पर लगी मोटरों से अज्ञात बदमाश केबलें काट कर ले गए। करीब आधा दर्जन किसानों के यहां केबल चोरी की वारदातें हुई। कनेरा, लूणखंदा, भुवानिया खेड़ी, मेलाना, सरसी आदि गांवों में ट्यूबवेल, सौलर प्लेटों की केबल चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया गया। पुलिस ने मुखबिरों के माध्यम से तलाश शुुरु की और भीलवाड़ा के कावाखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी बद्री पुत्र चावंडा नायक को डिटेन कर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि निम्बाहेड़ा के कसाई मोहल्ला निवासी आसिफ ने एक गैंग तैयार कर बाइक और चोरी के औजार उपलब्ध कराए हैं। इसमें कन्हैयालाल भील निवासी सुठोली जिला नीमच, कमलेश भील निवासी रतनगढ़ जिला नीमच और सूरज भील आदि रात के समय चोरी को अंजाम देते थे। इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य सरगना आसिफ कबाड़ी की तलाश जारी है।
कबाड़ी ने रिश्तेदार के कमरे में किया रुकने का इंतजाम
पूरी वारदात के खुलासे में जानकारी मिली कि यह सभी आरोपित युवा होकर शौक-मौज के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गैंग का सरगना आसिफ कबाड़ी इन 5 सदस्यों की गैंग तैयार कर अपने रिश्तेदार अमजद कबाड़ी के गोदाम पर एक कमरे में रहने की व्यवस्था करता था। रोज रात को बाइक व चोरी के औजार देकर रवाना करता था। यह लोग निम्बाहेड़ा, कनेरा, शंभूपुरा चित्तौड़गढ़, नीमच, भीलवाड़ा आदि क्षेत्रों में खेतों के कुओं, ट्यूबवेल, सौलर प्लेटों पर लगी केबलों को काट लाते थे। सुनसान जगह पर तांबा निकाल कर आसिफ कबाड़ी को दे देते थे। यह सभी आरोपित नशे के आदि होकर शौक मौज के लिए चोरियां करते थे।
आरोपितों द्वारा हुए खुलासे में कलक्ट्रेट चित्तौड़गढ़, आरटीओ ऑफिस चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा सीमेन्ट फैक्ट्री जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर भी चोरी की वारदातों काे कबूल किया है। इस मामले में गिरफ्तार बद्री नायक के विरूद्ध अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर आदि में 20 से अधिक मामले दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
