
भोपाल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में भोपाल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में महापौर मालती राय, विधायकद्वय भगवानदास सबनानी, आतिफ अकील, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन, मोहन सिंह जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में भोपाल जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा। साथ ही राजधानी में अधूरे आवास और सड़कों के मुद्दे पर सांसद आलोक शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी नाराज हो गए।
भोपाल की लाइफ लाइन बसों को लेकर भी चर्चा की गई। 370 में से सिर्फ 95 सिटी बसें चलने पर सांसद ने हैरानी जताई।
सांसद शर्मा ने पूछा कि किस ऑपरेटर की कितनी बसें चल रही है? ये बताए। इतनी संख्या में बसें क्यों बंद हुई? जबकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तो बढ़ाना चाहिए।
विधायक सबनानी ने भी सहमति जताई। सांसद ने कहा कि इसी सप्ताह बैठक करें और रास्ता निकाले। जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
विधायक ने कहा- स्मार्ट मीटर मुसीबत बन गए
बैठक में दक्षिण पश्चिम विधायक सबनानी ने बिजली से जुड़े दो मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि बिजली के पोल ऐसे लगाए हैं, जो सड़क किनारे हैं। कई जगह पर तो बीच में है। इस बारे में बिजली कंपनी के बीबीएस परिहार ने जवाब दिया। कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई है। 12 लोकेशन पर पहुंचे हैं। खर्च का इस्टीमेट भी बनाया है। पोल हटाने का नियम कंपनी स्तर पर नहीं होता है।
सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल जिला पंचायत कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान में प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के साथ ही भोपाल के नागरिकों को सुगम यातायात, भोपाल में चल रहे विकास कार्यों सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
———–
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
