Jammu & Kashmir

जीएमसी कठुआ में एमआरआई मशीन की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार -डाॅ भारत भूषण

Installation of MRI machine in GMC Kathua will improve health services- Dr Bharat Bhushan

कठुआ, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जीएमसी कठुआ में लगभग 18 करोड़ की लागत से एमआरआई मशीन की स्थापना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के प्रयासों से यह मशीन लगाई गई है, जो गरीब लोगों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी। यह बाते कठुआ विधायक डाॅ भारत भूषण ने एक पत्रकारवार्ता में कहीं।

पत्रकारों को संबंोधित करते हुए कठुआ विधायक डाॅ भारत भूषण ने जिलावासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को एमआरआई करवाने के लिए जम्मू या पंजाब नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। जीएमसी कठुआ में एमआरआई मशीन की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। विधायक ने कहा कि यह मशीन जीएमसी कठुआ को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस करेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा। डॉ. भारत भूषण ने पीएमओ डॉ. जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से जीएमसी कठुआ में एमआरआई मशीन लगाई गई है। इसी बीच डॉ. भारत भूषण ने उमर सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सकीना इतू का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एमआरआई मशीन के लिए जीएमसी कठुआ को चुना। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय था जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। पत्रकारवार्ता में भाजपा नेता प्रेमनाथ डोगरा, राहुल देव, विद्यासागर, अनिल सिंह अंडोत्रा, दिलावर सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top