
चित्तौड़गढ़, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का जन्म दिवस शुक्रवार को सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया।
जन्म दिवस के अवसर पर विधायक आक्या ने मधुवन स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर व सेंती स्थित चमत्कारी सांवलियाजी मंदिर में दर्शन किए। त्रिपोलिया हनुमान मंदिर पर दर्शन कर पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। बाद में शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में समर्थको, कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी करते हुए विधायक आक्या को अपने कंधो पर उठा लिया। भरत बाग में सर्वप्रथम विधायक आक्या ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग उपकरण शिविर का उदघाटन कर दिव्यांगो को 11 ट्राईसाईकिल, 11 व्हील चेयर, 21 श्रवण यंत्र वितरीत किए। शिविर में गीतांजली हाॅस्पिटल उदयपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का विधायक ने उदघाटन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी। करीब सात से आठ हजार लोगो ने शिविर का लाभ लिया।
गीतांजली हाॅस्पिटल के संयोजक आलोक शर्मा ने बताया की शिविर में कुल 3800 रजिस्ट्रेशन में से 292 नेत्र रोग, नाक, कान व गला रोग, महिला व प्रसुती रोग, चर्म रोग एवं शिशु व बाल रोग के मरीजों का गीतांजली हाॅस्पिटल उदयपुर में भर्ती होने के बाद ऑपरेशन, ईलाज, दवाईयां व रहने खाने की व्यवस्था मय साथी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर स्थल पर आयुष विभाग का भी काउण्टर लगाया गया था। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चित्तौडगढ़ द्वारा निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। भरत बाग में स्टेज पर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के महंत नारायण पुरी महाराज, बड़ीसादड़ी के गोपाल पुरषोत्तम आश्रम के संत सूदर्शनाचार्य महाराज, हजारेश्वर महादेव के श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज, यति महाराज आदि का विधायक आक्या आशीर्वाद लेकर स्वागत किया। इसके बाद दिन भर चले स्वागत समारोह में शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों, समर्थको, कार्यकर्ताओ, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, व्यापारी वर्ग, महिला संगठनो व माॅर्निंग क्लब ने विधायक का स्वागत किया।
इस दौरान सहकारिता मंत्री गौतम दक, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व विधायक निम्बाहेडा अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बरसिंह अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, निम्बाहेडा प्रधान बगदीराम धाकड़ आदि भी समारोह में पहुंचे। इस दौरान विधायक आक्या ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र की समस्त 36 ही कौम का स्नेह व सहयोग उन्हे हमेशा मिलता रहा है। इससे उन्हे बेहतर कार्य व जनसेवा करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा, करनलसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
