RAJASTHAN

कौशल विकास- रोजगार के माध्यम से 200 से अधिक वंचित युवाओं को सशक्त करेगी ‘सोनी ज्ञान सेतु’ की पहल

कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से 200 से अधिक वंचित युवाओं को सशक्त करेगी ‘सोनी ज्ञान सेतु’ की पहल

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनी इंडिया ने केडमैन स्किल्ड फाउंडेशन और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, जयपुर के साथ साझेदारी में अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, ‘सोनी ज्ञान सेतु’ की शुरुआत की घोषणा की है। यह एक परिवर्तनकारी कार्यक्रम है, जिसे युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल और स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करके वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

लॉन्च के अवसर पर सोनी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और सीएचआरओ संजय भटनागर ने कहा कि सोनी इंडिया का दृष्टिकोण व्यवसाय से परे है। हम सार्थक सामाजिक बदलाव का प्रयास करते हैं। ‘सोनी ज्ञान सेतु’ एक ऐसा पुल है जो समुदायों को कौशल और आकांक्षाओं से जोड़ता है। यह पहल सामूहिक प्रयासों से शक्तिशाली बनती है, जिसमें सोनी इंडिया की सीएसआर दृष्टि, केडमैन की विशेषज्ञता और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस का शैक्षणिक इकोसिस्टम एक साथ मिलकर स्थायी सामुदायिक प्रभाव पैदा कर रहे हैं।

अपने पहले वर्ष में सोनी ज्ञान सेतु तीन उच्च-मांग वाले क्षेत्रों- स्वास्थ्य सेवा (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट), रिटेल (रिटेल सेल्स एसोसिएट), और ब्यूटी एंड वेलनेस (असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट) में 216 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करेगा। पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र, कक्षाएँ और परामर्श स्थान विकसित किए गए हैं। यह एक एकीकृत इकोसिस्टम प्रदान करता है, जो अकादमिक मार्गदर्शन, व्यावहारिक प्रशिक्षण और सामुदायिक आउटरीच का मिश्रण है। यह परियोजना न केवल प्रशिक्षण प्रदान करती है, बल्कि रोजगार के रास्ते भी सुनिश्चित करती है, जिसमें समावेशिता को मजबूत करने के लिए 30 फीसदी सीटें महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

केडमैन स्किल्ड इंडिया फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव माथुर के अनुसार सोनी इंडिया के साथ यह साझेदारी इस बात को दर्शाती है कि हर प्रतिभागी को उच्च-गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण, करियर परामर्श और प्लेसमेंट सहायता का लाभ मिले, जिससे जयपुर का यह केंद्र पूरे भारत में अनुकरणीय बन सके।

इस अवसर पर पूर्णिमा ग्रुप के निदेशक और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के सह-संस्थापक, आर्किटेक्ट राहुल सिंघी ने कहा कि इस पहल की मेजबानी विश्वविद्यालय के शिक्षा को रोजगार के साथ एकीकृत करने के मिशन के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सोनी इंडिया की सीएसआर प्रतिबद्धता, केडमैन की विशेषज्ञता और पूर्णिमा के शैक्षणिक इकोसिस्टम को मिलाकर, यह पहल युवाओं और समुदाय पर एक स्थायी प्रभाव डालेगी।

सोनी इंडिया ने ‘सोनी ज्ञान सेतु’ के माध्यम से एक समावेशी और सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के साथ साझेदारी में, यह पहल उच्च शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top