RAJASTHAN

टाटा कैपिटल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम सोमवार को खुलेगा

टाटा कैपिटल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम सोमवार को खुलेगा

जयपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । टाटा कैपिटल लिमिटेड इक्विटी शेयरों के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के संबंध में बोली—प्रस्ताव सोमवार को खोलेगी।

प्रस्ताव का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 310 से 326 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोलियां न्यूनतम 46 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 46 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती हैं।

यह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 475,824,280 इक्विटी शेयरों तक का है, जिसमें 210,000,000 इक्विटी शेयरों तक का नया निर्गम और 265,824,280 इक्विटी शेयरों तक का बिक्री प्रस्ताव शामिल है।

विक्रेता शेयरधारक टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड “प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक” हैं, जो 230,000,000 इक्विटी शेयरों तक बेच रहे हैं, और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन “निवेशक विक्रेता शेयरधारक” हैं, जो 35,824,280 इक्विटी शेयरों तक बेच रहे हैं और बोली—प्रस्ताव बुधवार को बंद हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top