Sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अखिरी मैच में पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी भारतीय महिला टीम, खास है वजह

भारतीय टीम

नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है। इस निर्णायक मैच में भारतीय टीम गुलाबी जर्सी पहनकर खेलने उतरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके पीछे की वजह बताते हुए इस खास निर्णय की जानकारी दी है।

बीसीसीआई वूमेन ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए टीम इंडिया आज तीसरे वनडे में विशेष गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी।

वीडियो में कप्तान हरमनप्रीत, प्रतिका रावल और स्नेह राणा ने कहा, “यह गुलाबी जर्सी एक बड़े संघर्ष की याद दिलाती है। राणा ने कहा कि यह गुलाबी जर्सी सिर्फ एक प्रतीक से कहीं बढ़कर है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि हम हर दिन अनिश्चितताओं के लिए प्रशिक्षण लेते हैं और यह गुलाबी जर्सी आपको तैयार रहने की याद दिलाती है।

अतं में तीनों ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ें। जीवन रक्षक कौशल का अभ्यास करें और स्तन कैंसर के खिलाफ आवाज उठाएं।

उल्लेखनीय है कि इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा मैच जीतकर भारतीय महिला टीम ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी। भारतीय महिला टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज नहीं जीती है। आज भारतीय टीम के पास अरुण जेटली स्टेडियम में इतिहास रचने का मौका है। अगर भारतीय टीम मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारतीय महिला टीम यह सीरीज 2-1 से जीत जाएगा।—————-

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top