झाबुआ: मध्य प्रदेश, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले की सारंगी बैंक शाखा में डकैती की योजना बना रहे आरोपितों को पुलिस द्वारा हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपित धार विभिन्न जिलों के निवासी हैं और वर्तमान में धार जिले के इंडोरामा औद्योगिक संस्थान में कार्यरत हैं।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी के अनुसार आरोपितों से पुलिस पूछताछ में झपटमारी की घटना का भी खुलासा हुआ है। एसडीओपी ने बताया कि आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में पेटलावद के मेडिकल स्टोर, व्यापारी से की गई झपटमारी की घटना को भी स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा लूट में ₹29,500 नकद सहित एक बैग जप्त किया गया है ।
बैंक में डकैती की योजना बना रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी ने शनिवार को बताया कि चौकी सारंगी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पेटलावद एवं चौकी प्रभारी, सारंगी के द्वारा पुलिस टीम के माध्यम से मौके पर घेराबंदी की गई, और त्वरित कार्रवाई कते हुए सतर्कता एवं रणनीति के साथ 6 बदमाशों को हथियार सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी हैं सोनु पिता गोविन्द बास्केल (उम्र 20), निवासी ग्राम दुगनी, थाना धामनोद, जिला धार, अभिषेक पिता रमेश मानठाकुर (उम्र 20), निवासी बड़वाह, जिला खरगौ, पियुष पिता चन्द्रदेव गिरी गोस्वामी (उम्र 21), निवासी राजगढ़, जिला धार, शिवा पिता हरमसिंह अलावा (उम्र 20), निवासी अलिराजपु, मुकुंज पिता राकेश अग्रवाल (उम्र 20), निवासी सरदारपुर, जिला धार, अंकित पिता श्रीकांत पटेल (उम्र 20), निवासी मचवा, जिला दाहोद, गुजरात उक्त समस्त आरोपी हाल मुकाम इन्डोरामा जिला धार हैं। आरोपियों से जप्त सामग्री निम्न गोफन, पत्थर, लाल मिर्च पाउडर, 2 लोहे की सब्बल, छोटतेज धारदार फालिया एवं 2 मोटरसाइकिलें।
एसडीओपी पेटलावद के अनुसार आरोपितों से पूछताछ में झपटमारी की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने दिनांक तीस जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 09:00 बजे सिटी कैमिस्ट मेडिकल स्टोर, अंबिका चौक, पेटलावद के व्यापारी विनोद जैन से की गई झपटमारी की घटना को भी स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा लूट में ₹29,500 नकद सहित एक बैग जप्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
