WORLD

जेन जी प्रदर्शन का असर : यूएई ने नेपाली क्रिकेट टीम का वीजा रोका, नेपाली नागरिकों के सभी वीजा निलंबित

नेपाल वेस्टइंडीज मैच के लिए नेपाली खिलाड़ियों का वीजा रोका

काठमांडू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । 27 सितंबर से शारजाह में वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले यूनिटी कप के मैच में सहभागी होने के लिए नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को संयुक्त अरब अमीरात (यू ए ई) ने वीजा देने से इनकार कर दिया है।

शुक्रवार को रवाना होने वाली टीम यूएई दूतावास की तरफ से वीजा नहीं दिए जाने के कारण यात्रा नहीं कर सकी। ये देरी संयुक्त अरब अमीरात द्वारा नेपाली नागरिकों के लिए यात्रा वीजा के हालिया अस्थायी निलंबन के कारण हुआ है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (सी. ए. एन.) ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) के समक्ष गुहार लगायी है। सी. ए. एन. के अधिकारियों ने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि वीजा जल्द ही जारी किए जाएंगे, संभवतः अगले एक या दो दिनों के भीतर। जैसे ही वीजा प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगी।

नेपाल में हुए जेन जी प्रदर्शन के बाद से ही यू ए ई ने नेपाली नागरिकों को दी जाने वाली सभी प्रकार के वीजा को तत्काल के लिए निलंबित कर दिया है। यूएई के फैसले ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज के साथ द्विपक्षीय मुकाबले पर संशय का बादल छा गया है।

नेपाल क्रिकेट संघ (सी. ए. एन.) स्थिति को हल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। संघ के सचिव पारस खड़का ने बताया कि वो यू ए ई के दूतावास से लगातार संपर्क में हैं और उन्हें खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए कूटनीतिक तरीके से डबल बना रहे हैं। खड़का ने बताया कि आईसीसी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है।

नेपाल को पहली बार किसी आईसीसी सदस्य देश के साथ द्विपक्षीय मैच खेलने का मौका मिल रहा है। एशिया कप के पिछली बार क्वालीफाई करने वाली नेपाली टीम ने अब तक सिर्फ एसोशिएट देशों के साथ ही मैच खेला है। यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज के साथ उसे तीन एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिलने वाला था।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तय नेपाल और वेस्ट इंडीज के बीच पहला मुकाबला 27 सितंबर को, दूसरा 29 सितंबर और तीसरा 30 सितंबर को खेला जाना था। इसके लिए नेपाल में इन खिलाड़ियों की विदाई तक हो गई थी। शुक्रवार को एयर अरेबिया के विमान से दुबई जाने के लिए तैयार क्रिकेट टीम को यूएई दूतावास ने वीजा देने से ही इनकार कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top