Madhya Pradesh

भोपाल: आसाराम के गांधी नगर स्थित आश्रम की अवैध दीवार तोड़ी, स्‍कूली बच्‍चे बैठे जेसीबी के सामने

भोपाल: आसाराम के गांधी नगर स्थित आश्रम की अवैध दीवार तोड़ी, स्‍कूली बच्‍चे बैठे जेसीबी के सामने

भोपाल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कारीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में गुरुवार को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत गांधीनगर स्थित संत आसाराम आश्रम में जमीन के एक मामले को लेकर जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर बाउंड्रीवॉल तोड़ने पहुंची, जो कुछ फीट तोड़ी ही थी कि आश्रम के बच्चे सामने खड़े हो गए। विरोध के बाद प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा।

इसी तरह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर रखा सामान, फुटपाथों पर सब्जी, कपड़े आदि की अवैध रूप से लगाई दुकानें, फर्शियां, छप्पर, बांस बल्ली का पंडाल, फूड वेन, बोर्ड, काउंटर, ठेले, गुमठी, भुट्टे के ठेले, ईंटे आदि को हटाया और ठेले, पान की गुमठी, पान पार्लर, तखत, गमले, काउंटर, फाईबर स्टूल आदि सामान किया जप्त। निगम अमले ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करते हुए गांधी नगर गुरूकुल स्कूल के पास अवैध रूप से बनीं 01 दीवार भी तोड़ी।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को कोलार रोड, महाबलीपुरम, डी मार्ट, मिसरोद, होशंगाबाद रोड, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, शाहपुरा, गुलमोहर, बिट्टन मार्केट, माता मंदिर, भदभदा पुल, नेहरू नगर, भारतमाता चौराहा, न्यू मार्केट, टी.टी.नगर, लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, एम.पी.नगर जोन-2, साकेत नगर, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, आईएसबीटी, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, दाता कालोनी, हमीदिया अस्पताल गेट नं. 02, करोद चैराहा, देवकी नगर, भानपुर, कैंची छोला, पुरानी सब्जी मंडी, शब्बन चैराहा आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों से दुकानों के बाहर रखा सामान, आवागमन को बाधित करने वाले वाहन, आईसक्रीम की गाड़ी, नाली के ऊपर अवैध रूप से रखी फर्शियां, फुटपाथ आदि पर लगाई गई सब्जी, कपड़े की दुकानें, अवैध रूप से बनें बांस बल्ली के पंडाल व छप्पर, भुट्टे के ठेले, ईंटे आदि को हटाने की कार्यवाही करते हुए 13 ठेले, 01 पान की गुमठी, 20 गमले, 01 तखत, 02 काउंटर, 20 फाईबर स्टूल आदि जप्त किए।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन द्वारा गांधी नगर गुरूकुल स्कूल के पास अवैध रूप से बनाई गई दीवार को भी तोड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top