CRIME

सड़क किनारे स्थापित पंचानन वर्मा की मूर्ति गायब होने से कूचबिहार में हड़कंप

पंचानन वर्मा की मूर्ति सड़क किनारे से गायब

कूचबिहार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कूचबिहार जिले में सड़क किनारे स्थापित पंचानन वर्मा की मूर्ति को तोड़कर गायब करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसारकूचबिहार-1 प्रखंड के शुक्तबाड़ी ग्राम पंचायत के फांसीरघाट मोड़ पर लगी मूर्ति के गायब होने का मामला शनिवार सुबह प्रकाश में आया।इसके बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। कुछ साल पहले स्थानीय लोगों की पहल पर उस इलाके में पंचानन वर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। स्थानीय लोगों ने उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है। तृणमूल नेता पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, जिस तरह से मूर्ति को तोड़ा गया, उससे साफ है कि इसके पीछे कोई मकसद है। इस तरह की घटना अशांति फैलाने के इरादे से की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top