Uttar Pradesh

जरगो जलाशय के पास नवकुंडी मां व नंदी की मूर्ति खंडित, घंटा चोरी

नवकुंडी मां व नंदी की खंडित मूर्ति।

– किसानों में आक्रोश, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

मीरजापुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । अहरौरा स्थित जरगो जलाशय के पास पहाड़ी पर स्थापित सर्वमान्य देवी मां नवकुंडी और नंदी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। साथ ही मंदिर में लगा घंटा भी चोरी कर लिया। रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के दर्जनों किसान, किसान कल्याण समिति के बैनर तले मौके पर पहुंच गए और गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

किसान कल्याण समिति के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने बताया कि लगभग सत्तर वर्षों से यहां स्थापित नवकुंडी देवी की पिछले वर्ष 117 गाँवों के किसानों ने लाखों रुपये खर्च कर हवन-पूजन कराया था। घटना के विरोध में समिति अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री के आवास ग्राम नेवादा में आकस्मिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री ने तथा संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।

इस अवसर पर बजरंगी कुशवाहा, सरदार अजीत सिंह, जटाशंकर पांडे, प्यारेलाल मौर्या, ज्ञान प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सोमारू सिंह, शिव शंकर सिंह, बृजेश सिंह, अखिलेश सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

वहीं, चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top