Uttar Pradesh

शिवद्वार धाम में स्थापित हुआ विशाल त्रिशूल और डमरू, भक्तों में बना आस्था का केंद्र

शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में विशालकाय त्रिशूल एवं डमरू की स्थापना।

– सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के लिए अद्भुत आकर्षण

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में गुप्त काशी के नाम से प्रसिद्ध शिवद्वार धाम में भक्ति और आस्था का नया प्रतीक स्थापित हुआ है। रोटरी क्लब विंध्याचल के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबुद्ध समाजसेवी सुशील झुनझुनवाला के सौजन्य से शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में विशालकाय त्रिशूल एवं डमरू की स्थापना की गई है, जो कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से विशेष रूप से मंगवाए गए उच्च गुणवत्ता वाले स्टील से निर्मित यह त्रिशूल 18 फीट ऊंचा और 6 फीट चौड़ा है, जिसका वजन लगभग 200 किलोग्राम है। त्रिशूल के साथ ही डमरू भी स्थापित किया गया है, जो मंदिर परिसर को एक भव्य आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान कर रहा है।

स्थापना के अवसर पर शिवद्वार धाम के प्रधान महंत सुरेश गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर त्रिशूल एवं डमरू की विधिवत स्थापना कराई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने इस दिव्य दृश्य का दर्शन कर अपने को धन्य महसूस किया।

सुशील झुनझुनवाला ने बताया, पुराणों में वर्णित गुप्त काशी के इस दिव्य धाम में शिव-पार्वती की अद्भुत उपस्थिति भक्तों को चमत्कृत करती है। सावन माह में लाखों की संख्या में कांवरिए यहां पहुंचते हैं। महादेव की प्रेरणा से ही यह भाव आया और उसी की कृपा से इसका साकार रूप भी संभव हो पाया।

इस आयोजन में सोशन लाल उमर, शुभम उमर, शिवम श्रीवास्तव, अमन कुमार, अभी उमर, अजय गिरी, समर्थ झुनझुनवाला, उदय गुप्ता सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top