


रामगढ़, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सोमवार को दशलक्षण महापर्व के समापन पर विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से आरंभ होकर गांधी चौक, झंडा चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। दसलक्षण पर्व को लेकर प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में जैन समाज महिला पुरुष श्रद्धालु जिनालय पहुंचे। शोभायात्रा में समाज के सभी महिला और पुरुष निर्देशित पोशाक पहन कर नाचते गाते हुए सब ने सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया।
प्रतिमा को पालकी में नगर भ्रमण कराया गया
शोभायात्रा में श्री जी की प्रतिमा को सुसज्जित पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान भजन गायक निलेश जैन और उनके साथियों ने शोभायात्रा में भजनों का ऐसा शमा बांधा कि समाज के लोग नृत्य गान करते हुए श्रीजी की स्तुति करते रहे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री जी की सवारी के लिए निर्मित रजतमयी पालकी एवं खुले वाहन में व्रतधारियों का नगर भ्रमण रहा।
सभी व्रत धारियों का किया गया सामाजिक अभिनंदन
कार्यक्रम की वस्तृत जानकारी देते हुए जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया कि जिनालय में सोमवार की प्रातः दैनिक जलाभिषेक और शांतिधारा के पश्चात सभी व्रत धारियों का सामाजिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इतनी बड़ी संख्या में व्रतों का अनुपालन कर सदस्यों ने गौरान्वित होने का सुअवसर रामगढ़ समाज को प्रदान किया है । व्रतियों के बारे में विशेष जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की श्री प्रवीण पाटनी, रेणू चूड़ीवाल ने सोलहकरण जी व्रत, पुष्पा सेठी और निशा छाबड़ा की ओर से दशलक्षण व्रत जीवनमल जैन एवं श्रीकंता गंगवाल ने पंचमेरु के व्रत पुष्पा अजमेरा, श्याम सुंदर जैन, हीरा जैन तथा निशा सेठी ने रत्नत्रय के व्रत पूर्ण किया।
पांडूशीला पर विराजमान कर रत्नत्रम की माल का कार्यक्रम हुआ
समाज के अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल और उपाध्यक्ष राजू पाटनी ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर सभी व्रतधारियों के व्रतो को सामूहिक अनुमोदना कि सम्मान समारोह और श्री जी की शोभायात्रा के पश्चात पांडूशीला पर विराजमान कर रत्नत्रम की माल का कार्यक्रम हुआ। इसमें अभिमंत्रित माल पहनने का सौभाग्य इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल को प्राप्त हुआ। इसके बाद समाज के सभी सदस्यों का वात्सल्य भोज का कार्यक्रम हुआ। योगेश सेठी ने सभी सदस्यों को आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। उपरोक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्रवण जैन ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
