जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेंढर के करमकथा पंचायत बुढ़ान बी, वार्ड नं. 6, तहसील ठुरू, जिला रियासी के मोहम्मद युनस, पुत्र अब्दुल अजीज़ का कच्चा मकान भारी बारिश के कारण ढह गया। हालांकि गनीमत यह रही कि घर में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि परिवार अस्थायी शरण में रह रहा था।
परिवार अब प्रशासन से तत्काल राहत और सहायता की गुहार लगा रहा है। ताकि वो अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
