Madhya Pradesh

अनूपपुर: तिरंगे का सम्मान सिर्फ एक दिन ना होकर पूरे वर्ष भर सम्मान होना चाहियें- विभाग प्रचारक कमल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की  1000 मीटर की विशाल तिरंगा यात्रा काे थामें बच्चे्
कलेक्टर हर्षल पंचोली हरी झंडी दिखाकर रवाना करते

अनूपपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा विद्यालय के बच्चों ने 1000 मीटर के तिरंगे को पड़कर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड में समाप्ता हुआ। बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान से कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर नगर इकाई द्वारा आज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान से विद्यालय के बच्चों ने 1000 मीटर के तिरंगे को पड़कर पूरे नगर का भ्रमण किया, जिसे कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा अमरकंटक तिराहा होते हुए सरस्वती स्कू ल,स्टेशन चौक से बस स्टैंड पहुंचने पर खुला मंच के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शहडोल विभाग के विभाग प्रचारक कमल जी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने अनूपपुर में एक ऐतिहासिक यात्रा का संदेश दिया है। साथ ही इस तिरंगे ध्वज का सम्मान सिर्फ एक दिन ना होकर पूरे वर्ष भर सम्मान देते हुए राष्ट्र की ओर अपना समर्पण लगाना चाहिए। आज की इस विशाल तिरंगा यात्रा में अनूपपुर नगर की समस्त छात्र शक्ति जो कि भारत का भविष्य है यह लगातार 1000 मीटर के तिरंगे को पड़कर चले हैं मैं इनके हौसले को नमन करता हूं। उन्होंनेकहां कि भारत युवाओं का देश है और यही छात्र देश का युवा भी है इसलिए युवा शक्ति ही राष्ट्र में परिवर्तन व राष्ट्र की दिशा व दशा तय करता है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने कहां कि है कि निश्चित ही यह अनूपपुर जिले में एक भव्य, ऐतिहासिक यात्रा अभी तक में हुई है, मैं पूरे ह्रदय से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करता हूं। तिरेगा यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर नगर अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, नगर मंत्री अभिषेक तिवारी,प्रणव मिश्रा, लवकुश रवतेल, अमन परिहार सचिन जी, विवेक, आनंद ,शिवा, हर्षवर्धन,अजय, आदित्य, राजा, बहन निशी यादव, अंकित सोनी, पूनम , सौरभ, दीपक, शिवम, हार्दिक, सहित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top