

धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मां अंबे का भक्तिपूर्ण पूजन का पर्व क्वांर नवरात्रि सोमवार से प्रारंभ हो गया। देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालु माता का दर्शन करने मंदिर पहुंचने लगे थे। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर (बिलाई माता) समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह व शाम को श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी। देवी मंदिर देर शाम मनोकामना जोत सेे जगमगाने लगे।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में क्वांर नवरात्रि से भक्ति पूर्ण माहौल बनना शुरू हो गया है। सोमवार शाम शुभ मुहूर्त में शहर के विभिन्न् मंदिरों में नौ दिनों के लिए मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए। इस साल क्वांर नवरात्र पर विंध्यवासिनी मंदिर, अंगारमोती मंदिर के अलावा दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर पवार हाऊस में, काली मंदिर रुद्री रोड में , रिसाईमाता मंदिर, डाकबंगला वार्ड स्थित काली मंदिर, हटकेशर के कामना मंदिर, दानीटोला वार्ड स्थित शीतला मंदिर, शिव चौक स्थित वैष्णव मंदिर, गायत्री मंदिर, बस स्टैंड स्थित काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर,बठेना स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना जोत प्रज्जवलित किए गए हैं।
क्वांर नवरात्रि के चलते गांवों में जसगीत, देवी जागरण सहित कई विविध धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत भी हो गई। पूरे क्वांर नवरात्र तक पुरूर के मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा,कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी में कई कार्यक्रम होंगे।
पूजन के दौरान जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष, माधव सिंह नकुर, हेमलाल ठाकुर शिवचरण नेताम, कोमल नेताम, भगत उईके, शत्रुधन नेताम, सहित अन्य मौजूद रहे।
कनाडा, लंदन से भी जोत प्रज्जवलन कराते हैं श्रध्दालु
ज्योति प्रज्जवलन कराने वालों में धमतरी व आसपास के गांवों के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिले सहित आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, सहित अन्य राज्यों के श्रध्दालु आते हैं। कनाडा, लंदन से भी श्रध्दालु जोत प्रज्जवलित कराने आते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
