
औरैया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजीतमल तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केऊपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। विद्यालय परिसर के ऊपर से झूलती हुई हाई टेंशन लाइन अचानक तेज चिंगारी के साथ टूटकर परिसर में गिर गई। गनीमत रहा कि उस समय सभी छात्र कक्षाओं में मौजूद थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के अनुसार, इस खतरनाक लाइन के संबंध में फरवरी 2024 और जुलाई 2025 में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना के समय विद्यालय में कुल 52 पंजीकृत बच्चों में से 35 बच्चे उपस्थित थे। हादसे के बाद कई बच्चे डर के कारण स्कूल छोड़कर घर लौट गए। तार गिरने की सूचना मिलते ही कई अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर आक्रोश जताया।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा इस खतरे की पूर्व में दी गई जानकारी और वीडियो ग्राफ़ी को विभाग के डीसी सिविल को भेजा जा चुका है। अब विद्युत विभाग को तार टूटने की सूचना तत्काल प्रभाव से दी गई है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी विद्युत विभाग और शिक्षा विभाग की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) कुमार
