Madhya Pradesh

अनूपपुर: बच्चों का स्वस्थ भविष्य ही राष्ट्र की सच्ची नींव- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह
बच्चाें के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह

अनूपपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार आवश्यक है। कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु उन्हें समय पर कृमि मुक्ति की दवा देना भी उतना ही जरूरी है। स्वच्छता, पोषण और नियमित स्वास्थ्य देखभाल से ही आने वाली पीढ़ी मजबूत और सक्षम बनेगी। राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हमारे बच्चों का स्वस्थ भविष्य है। यह बात बुधवार को पोषण आहार दिवस एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का संयुक्त आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र खाड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कही।

कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 में संयुक्त रूप से किया गया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुकीर्तनी मिश्रा, सहायिका सुषमा नामदेव, आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की भानुमति सिंह शामिल हुईं। वहीं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता ममता गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही पोषण अभियान जन-जन तक पहुंच पा रहा है। साथ ही उन्होंने माताओं से अपील की कि वे बच्चों के भोजन में दाल, हरी सब्जियाँ और दूध जैसे पौष्टिक तत्व शामिल करें तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाएं।

इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों और माताओं को पोषण आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कृमि मुक्ति की दवा वितरण एवं स्वच्छता से जुड़े व्यवहार अपनाने पर जोर दिया गया। अंत में सभी को पौष्टिक भोजन और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top