Uttar Pradesh

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन छात्राओं की तबियत बिगड़ी,परिजन करा रहे उपचार

शमसाबाद कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को घर ले गए परिजन

फर्रुखाबाद , 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रजलामई में गुरुवार की शाम अचानक तीन छात्राओं की तबीयत खराब हाे गई। बीमार छात्राओं में कक्षा 7 की छात्रा की स्थिति ज्यादा बिगड़ गई। उसे बुखार आने के बाद चक्कर आने लगे। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने परिजनों को तत्काल सूचना दी। छात्रा के पिता बेटी को इलाज हेतु अस्पताल ले गए।

7 वीं की छात्रा के पिता ने बताया कि फोन के बेटी के अस्वस्थ हाेने की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचे और बेटी को जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए। इसी दौरान विद्यालय की दो और छात्राएं भी अस्वस्थ बताई गईं। दोनों छात्राओं के परिजनों को भी विद्यालय की ओर से सूचना दी गई, जिनके बाद वे अपनी बच्चियों को घर लेकर चले गए।

प्रभारी वार्डन भावना ने बताया कि घटना के समय विद्यालय की वार्डन अवकाश पर थीं। उन्होंने कहा कि कक्षा सात की छात्रा को बुखार व चक्कर आने पर तुरंत परिजनों को सूचना दे दी गई थी और परिजन उसे अस्पताल ले गए। छात्राओं के बीमार होने की सूचना के बाद विद्यालय में अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ गई है। फिलहाल तीनों छात्राओं का उपचार जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar