RAJASTHAN

निगम आयुक्त की फटकार के बाद भी नहीं सुधर रहे निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक, अब जारी हाेंगे नाेटिस

निगम

जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

जयपुर शहर को सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल लगातार फील्ड निरीक्षण कर रही है। शनिवार को देर रात निगम आयुक्त ने रेलवे जंक्शन के बाहर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जहां दुकानों के बाहर गंदगी देख आयुक्त निधि पटेल नाराज हो गई। उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य निरीक्षक को बुलाकर फटकार लगाई और जोन उपायुक्त सुनील कुमार को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल पिछले तीन दिनों से लगातार रात में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान आयुक्त निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी भी लगातार फील्ड में सक्रिय होकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर रहे हैं। इसके अलावा आयुक्त खुद भी देर रात विभिन्न जगहों पर औचक निरीक्षण कर रही है। जिसमें लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर को वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब दिया जा चुका है। दूर दूरी लोग शहर की की खूबसूरती को निहारने आ रहे है। ऐसे में वे अपनी यादों में शहर की सुंदरता सजा कर ले जाएं। हेरिटेज निगम अपने सकारात्मक प्रयास कर रहा है। सफाई के प्रति जागरूकता से ही ओपेन कचरा डिपो हटाएं जा सकते है।

व्यापारियों को हिदायत दुकानों के बाहर रखे डस्टबिन

वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं होने पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार बाहर डस्टबिन रखें और कचरा सड़क पर नहीं फेंके। नहीं फिर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top