RAJASTHAN

कानून के रखवालों ने थामा प्रकृति की सुरक्षा का जिम्मा: पांच हज़ार एक सौ पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कानून के रखवालों ने थामा प्रकृति की सुरक्षा का जिम्मा: पांच हज़ार एक सौ पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कानून के रखवालों ने थामा प्रकृति की सुरक्षा का जिम्मा: पांच हज़ार एक सौ पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान पुलिस अकादमी का परिसर हरे-भरे रंग से खिल उठा। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने पर्यावरण के प्रति अपनी गहरी जिम्मेदारी का भी परिचय दिया। पुलिस अकादमी के समस्त स्टाफ ने मिलकर एक ही दिन में पांच हज़ार एक सौ पौधे लगाए। जो भविष्य के लिए एक वादा हैं।

इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व करते हुए राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने एक कदंब का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कदंब न केवल अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान रखता है। बल्कि इसके फल, पत्ते और छाल का उपयोग कई तरह की औषधियों में भी होता है। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि हम हरियालो राजस्थान अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें।

डीजीपी शर्मा ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराध रोकना नहीं बल्कि समाज के हर पहलू की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा भी शामिल है।

पुलिस महानिदेशक के इस प्रेरणादायक संदेश के साथ निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर और प्राचार्य शंकर दत्त शर्मा ने भी अपने सभी अधीनस्थों के साथ अशोक, गुलमोहर, और खजूर जैसे छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया।

निदेशक आरपीए सेंगाथिर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के हाथों से लगे ये पांच हज़ार एक सौ पौधे आने वाले वर्षों में अकादमी के वातावरण को शुद्ध बनाएंगे और राजस्थान के हरित भविष्य की एक नई कहानी लिखेंगे। यह पहल पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे हर व्यक्ति अपनी छोटी सी कोशिश से एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top