
नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त पड़कर दो फीसदी रही। पिछले साल इसी अवधि में इन क्षेत्रों का उत्पादन 6.3 फीसदी बढ़ा था। इससे पिछले महीने जून में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन दर 2.2 फीसदी रहा था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों में से कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान इस्पात, सीमेंट, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।
मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जुलाई चार महीने की अवधि में आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों का उत्पादन 1.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि 6.3 फीसदी रही थी। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। इन आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के कुल भार का 40.27 फीसदी होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
