Jharkhand

बीएसएल के विस्तारिकरण के लिए चलेगा महाहस्ताक्षर अभियान : अमित

महाहस्‍ताक्षर अभियान की जानकारी देते कुमार अमित

बोकारो, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारिकरण योजना को शीघ्र शुरू करने के लिए बोकारो में समाज के सभी वर्गों के बीच महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी कुमार भाजपा नेता अमित ने बोकारो सर्किट हाउस में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन करके दी।

अमित ने बताया कि यह निर्णय बीएसएल के प्रस्तावित 2.5 मिलियन टन के विस्तारीकरण योजना के प्रारंभ होने में हो रहे विलंब के कारण बोकारो के विकास के लिए विस्तारीकरण योजना के प्रति जनता का जनसमर्थन को दर्शाने के लिए लिया गया है। प्लांट का विस्तारीकरण बोकारो के भविष्य से जुड़ा है। बीएसएल का उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन हो यह बोकारो वासियों का सपना है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत बीएसएल के वर्तमान उत्पादन क्षमता पांच मिलियन टन को बढ़ा कर 7.5 करने का निर्णय लिया। इसकी घोषणा केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पिछले बोकारो प्रवास में की थी। उनके मुताबिक़ इस काम के लिए 20 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश होना है। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ-साथ 2500 युवाओं को प्रत्यक्ष और 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोज़गार भी मिलेगा।

लोगों में है भ्रम की स्थिति

उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण का शिलान्यास पिछले मई माह में हीं होना था पर अब तक सेल प्रबंधन की ओर से इस कार्य को तय समय पर शुरू नहीं करने से लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है। इसी प्रकार लोगों की इच्छाक है कि बोकारो जेनरल अस्पताल को भी सेल प्रबंधन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करे। इन दोनों कार्य के समर्थन में बोकारो के हरेक समाज के लोगों के बीच सभी स्थानों पर महाहस्ताक्षर अभियान चलाकर एक माह में दो लाख लोगों का रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया जाएगा। इसे प्रधानमंत्री को सौंप कर इन दोनों कार्यों को अविलंब धरातल पर उतारने की मांग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 10 हज़ार लोगों के द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर भी उनसे यह मांग की जाएगी। सोशल मिडिया पर भी मांग के समर्थन में अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के अन्य ज़िलों के लोगों का भी समर्थन लिया जाएगा।

वहीं प्रेस वार्ता से पूर्व सर्किट हाउस मे अभियान को सफल बनाने को लेकर बोकारो के मज़दूर संगठन, व्यवसायिक संगठन, विस्थापित संगठन, व्यवसायियों, विस्थापित नेताओं और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर योजना भी बनाई गई।

मौके पर बोकारो चेंबर के संरक्षक संजय बैद्य, अध्यक्ष मनोज चौधरी, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बिनोद कुमार, अरविन्द सिंह, शशिभूषण, किम्स यूनियन के शशिभूषण, बीडू यूनियन के संदीप कुमार, बीएकेएस यूनियन के हरिओम, दिलीप, इंटक के जगदीश पाण्डेय, विस्थापित नेता और ठेकेदार संघ के सुनील महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top