
मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शुक्रवार को अपने मीरजापुर प्रवास के दौरान नरायनपुर स्थित पटेल त्रिमोहानी पहुंचकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने सरदार पटेल अमर रहें के उद्घोष के साथ राष्ट्र एकता के इस महानायक को नमन किया।
प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद राज्यपाल आचार्य ने नरायनपुर निवासी समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जवाहर सिंह से उनके आवास पर औपचारिक भेंट की। चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने डॉ. सिंह द्वारा समाजहित में किए गए वर्षों के जनसेवा कार्यों को याद करते हुए उनकी सराहना की। डॉ. जवाहर सिंह ने राज्यपाल का माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि उनकी पत्नी उर्मिला देवी ने पारंपरिक आरती उतारी। डॉ. सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह और डॉ. प्रवीण पटेल ने राज्यपाल को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
लगभग आधे घंटे की वार्ता के दौरान राज्यपाल आचार्य ने नरायनपुर क्षेत्र के विकास, स्थानीय जनभावनाओं और समाजसेवी गतिविधियों पर भी चर्चा की। प्रवास के दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों को नाम लेकर संबोधित किया और हालचाल पूछा, जिससे लोगों में उत्साह देखा गया।
राज्यपाल के आगमन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा