


शिवपुरी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा शिवपुरी शहर में पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पोलोग्राउण्ड से प्रारंभ हुई। इस मौके पर विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुधांशु यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ मनजीत ढोड़ी, धर्मगुरू उपस्थित रहे।
कलेक्टर चौधरी ने सभी जिलेवासियों से स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने तथा इस जनअभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। रैली में पुलिस, वन, सीआरपीएफ, आईटीव्हीपी, एनसीसी, एनएसएस, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, मीडिया प्रतिनिधि, अन्य समाज सेवी संगठन के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। तिरंगा रैली पोलोग्राउण्ड से प्रारंभ होकर, अस्पताल चौराहा पहुंची, वहां से कोर्ट रोड, माधव चौक चौराहा से गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड होते हुए पुन: पोलो ग्राउंड पर समाप्त हुई।
नगारिकों द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी ली गई और उसे हर घर तिरंगा पोर्टल https://harghartiranga.com/ पर अपलोड भी की गई। रैली स्थल पोलो ग्राउंड पर सेल्फी बूथ भी बनाए गए थे, जिस पर लोगों के द्वारा सेल्फी भी ली गई।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
