RAJASTHAN

राजाखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न

राजाखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न

धौलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजाखेड़ा द्वारा रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन राजाखेड़ा नगर में किया गया। पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों मुख्य बाजार, रामखिलाड़ी चौराहा, पीर की मस्जिद, पुलिस चौकी, हाट मैदान, मनोरमा की कोठी होते हुए पुनः आदर्श विद्या मंदिर पर संपन्न हुआ। संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन, परिधान और घोष के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय डाक विभाग के डाक उपमहानिदेशक आईएएस दुष्यंत मुदगल रहे। अध्यक्षता उदासीन अवधूत बाबा पागलदास महाराज ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के जिला प्रचारक रौनक ने कहा कि संगठन ही हमारे लिए सर्वोपरि है और स्वयंसेवक उसकी सबसे मजबूत कड़ी है। तन, मन, धन से सेवा और समर्पण के माध्यम से हम सदैव राष्ट्रहित में कार्यरत रहेंगे। पथ संचलन मार्ग में भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों और गणमान्य नागरिकों ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा और जयघोष से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सामाजिक समरसता संयोजक मुरारीलाल, जिला शारीरिक प्रमुख विष्णु, खंड कार्यवाह हरवीर सिंह, कुटुंब प्रबोधन संयोजक विशंभर दयाल शर्मा, खंड व्यवस्था प्रमुख प्रदीप शर्मा, नगर कार्यवाह आनंद शर्मा,देवेंद्र मुदगल,दिलीप पाराशर तथा सह खंड कार्यवाह विजय सिंह त्यागी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top