Uttar Pradesh

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा बहुआर, नीलगिरी सरोवर से निकली भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा में शामिल ग्रामीण।

मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पहले सोमवार को जमालपुर विकासखंड के बहुआर गांव में शिवभक्ति का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में नीलगिरी सरोवर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर परिसर तक पहुंची। कलश के जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने सावन की आराधना का शुभारंभ किया। यात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश और हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल हुए। भक्तिमय जयकारों हर-हर महादेव और बोल बम से गांव का माहौल शिवमय हो गया। कलश यात्रा का नेतृत्व संयोजक पूर्णेंदु मिश्र और भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने किया। दोनों भक्त सिर पर कलश और हाथ में धर्मध्वज लेकर पैदल यात्रा के अगुवा बने।

पूरे आयोजन में बहुआर सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु उमड़े। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। इस श्रद्धा-यात्रा में धर्मराज सिंह, विजय गोड़, अभय श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, बाबू कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह पटेल, सर्वेश रघुवंशी, जयप्रकाश मिश्रा, अखिलेश पांडेय, राजकुमार सिंह, विवेकानंद तिवारी, राजकुमारी विश्वकर्मा और विजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top