Uttar Pradesh

बरेका में समर फुटबॉल शिविर का भव्य समापन, बच्चों ने सीखा अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना

बरेका में समर फुटबॉल शिविर का समापन समारोह

—अन्तिम दिन प्रतिभागियों ने दिखाया फुटबॉल में दम, मुख्य अतिथि ने बांटे प्रमाण पत्र

वाराणसी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को बरेका स्टेडियम परिसर में हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षक विनोद कन्नौजिया के मार्गदर्शन में फुटबॉल में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि जनसंपर्क अधिकारी एवं बरेका बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल बच्चों के शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनमें आत्मबल, अनुशासन और संकट से उबरने की मानसिक शक्ति भी विकसित करते हैं। उन्होंने बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत पर चिंता जताते हुए इस प्रकार के खेल शिविरों को अत्यंत आवश्यक बताया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोटोकॉल अधिकारी मार्कंडेय मिश्रा, भारतीय रेलवे महिला बास्केटबॉल कोच राजू यादव और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश जोशी ने भी भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

बरेका खेल विभाग के सचिव आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बरेका ने कुल नाै ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया । इनमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, रोल बॉल, रोलर स्केटिंग, शतरंज, चित्रकला, बॉलीवुड डांस, जुंबा तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक और खेल संबंधी गतिविधियाँ शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि ये शिविर 15 मई से आरंभ होकर बच्चों के शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध हुए हैं।

समापन समारोह में बी.एन. शुक्ला, प्रभात कुमार, रविन्द्र प्रसाद यादव, आनंद राय, अखिलेश राय, रमेश चंद्र जैसल, पंकज श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुरेंद्र, अमन, मनोज सिंह, नरेंद्र, मिथिलेश, राजकुमार, राहुल यादव और राघवेंद्र प्रताप आदि की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top