

गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार काे उत्तर गुवाहाटी स्थित हरे कृष्ण मंदिर में दर्शन किए और समाज के सभी वर्गों के लिए शांति, सद्भाव और समृद्धि की प्रार्थना की।
धर्म, कर्म और सत्य के प्रतीक भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर राज्यपाल आचार्य ने इस पर्व की शाश्वत शिक्षाओं पर विचार किया। राज्यपाल ने कहा, भगवान कृष्ण सत्य के अवतार और शाश्वत मार्गदर्शक हैं जो हमें जीवन की चुनौतियों का विनम्रता और निष्ठा के साथ सामना करना सिखाते हैं। धार्मिक जीवन और उद्देश्यपूर्ण कर्म का उनका संदेश, विशेष रूप से सामाजिक और नैतिक अनिश्चितता के समय में, हमारे लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करना चाहिए। यह जन्माष्टमी हम सभी को अपने समाज के नैतिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए प्रेरित करे।
हरे कृष्ण मंदिर द्वारा इस महोत्सव के शानदार आयोजन की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस महोत्सव और इसे मनाने के तरीके ने श्रद्धालुओं को भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को प्रतिध्वनित करते हुए अत्यंत भक्तिपूर्ण तरीके से महोत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया।
ज्ञात हो कि गुवाहाटी समेत राज्य के अनेक हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे भक्ति भाव के साथ मनायी जा रही है। इस्कॉन मंदिर में आज विशेष पूजा-अर्चना और संकीर्तन का आयोजन किया गया है।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
