Assam

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय लोकपालों संग बैठक कर नैतिक प्रशासन पर दिया जोर

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य विश्वविद्यालय लोकपालों संग बैठक करते हुए।

गुवाहाटी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों के लोकपालों के साथ बैठक की। उन्होंने उच्च शिक्षा में नैतिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने पर बल दिया।

राज्यपाल ने कहा कि लोकपाल विश्वविद्यालय प्रणाली में न्याय और ईमानदारी के “प्रहरी” हैं, जो निष्पक्षता और नैतिक शक्ति से कार्य करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय लोकपाल सेल को प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता और समयबद्ध निस्तारण की दिशा में और मजबूत करें ताकि छात्रों का विश्वास बढ़े।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश