
लखनऊ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजभवन, लखनऊ में बुधवार को समरसता सेवा संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 230 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों के सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में 50 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन लगायी गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करना तथा समय रहते रोकथाम के उपाय अपनाने के महत्व को रेखांकित करना था।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि “कैंसर होने से बेहतर है इसे रोका जाए, और एचपीवी टीका इस रोकथाम में अत्यंत कारगर है।” उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें सर्वाइकल कैंसर के दुष्प्रभावों एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि अध्यापकों को समय-समय पर बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां देनी चाहिए, जिससे वे स्वयं को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकें।
राज्यपाल ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन एवं पोषण स्तर की जांच, स्कीन टेस्ट और डेंटल चेकअप जैसी गतिविधियां नियमित रूप से कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे बच्चियों को आवश्यक पोषण और स्वास्थ्य के विषय में सही एवं उपयोगी जानकारी दे सकें।
उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करने, एक्सपोज़र विज़िट्स आयोजित करने तथा समय पर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। राज्यपाल ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि यदि जांच के दौरान बच्चियों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है, तो उसका समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने सभी बालिकाओं को वैक्सीनेशन के पश्चात नाश्ता वितरित किया तथा उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, समरसता सेवा संस्थान के संस्थापक सुनील शर्मा एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ. सुधीर एवं अन्य चिकित्सा कर्मी, राजभवन से डॉ0 नरेंद्र देव, आर.पी. यादव (खंड शिक्षा अधिकारी, सरोजिनीनगर) एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सविता शुक्ला सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
