Uttar Pradesh

जाति का इस्तेमाल नहीं करने के सरकार के फैसले का स्वागत : माेहसिन रज़ा

भाजपा नेता मोहसिन रजा

लखनऊ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों, कानूनी दस्तावेजों और पुलिस रिकॉर्ड्स में जाति का उल्लेख किए जाने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। सरकार के इस फैसले का पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने स्वागत किया है।

मोहसिन रजा ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए एक आदेश किया है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि जाति का इस्तेमाल कोई भी अपने पत्र में नहीं करेगा। उसी का सन्दर्भ लेते हुए योगी सरकार ने आदेश किया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर जाति का प्रयोग नहीं किया जायेगा। इससे सोशल मीडिया पर लोग भड़काऊ पोस्ट डालते हैं। उससे सौहार्द बिगड़ता है। सौहार्द को बनाये रखने के लिए भाई चारे को बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जो आदेश किया है उसका हम सबको स्वागत करना चाहिए। भारत सबका है। हम सब भारत के हैं, इस भावना के साथ सबको आगे बढ़ना चाहिए।

विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालाें पर माेहसिन रज़ा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग क्या बोलेंगे। उनकी तो पूरी राजनीति ही जातिवाद पर टिकी है। भाजपा ने कभी जातिवाद नहीं किया। मुख्यमंत्री योगी का जातिवाद पर यह बड़ा हमला है। हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलती है। यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top