



आज़मगढ़, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सठियांव विकास खंड की ग्राम पंचायत केरमा में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किनारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम पर बुधवार को ‘पौधरोपण महाभियान’ के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपनेे बड़े-बड़े लोगों को चुनाव जिताकर यहां से भेजा, जिन्होंने सिर्फ परिवार का विकास किया। देश को भाषा और जाति के नाम पर बांटने का काम किया है।
सीएम ने कहा कि जब मैं इस विराट अभियान के बारे में तो बात कर रहा हूं। तो मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अयोध्या और उसके आसपास के जनपदों में भारी बारिश हो रही थी। इन सबके बावजूद वृक्षारोपण का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के अंदर पूरा किया जा रहा है। सीएम योगी ने धरती माता और जन्मदायिनी मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया। उन्होंने वैदिक उद्घोष ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ का उल्लेख करते हुए कहा कि एक सच्चा पुत्र वही है जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता है। एक पेड़ मां के नाम अब तक 22 करोड़ से भी अधिक पौधों का रोपण उत्तर प्रदेश में किया जा चुका है। सीएम ने कहा कि यह धरती हमारी माता है, हम इसके पुत्र हैं। उन्होनें कहा कि अगर धरती माता स्वस्थ है तो हम सब स्वस्थ हैं, धरती माता अगर बीमार है, तो हम सब अस्वस्थ हैं।
सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में मात्र 9% वन आच्छादन रह गया था, वह आज बढ़कर 10% हो गया है, और अगर हम प्रतिवर्ष 35 से 37 करोड़ पौधों का रोपण करते रहेंगे तो एक समय ऐसा आएगा कि जितनी आबादी प्रदेश में रह रही है उतना हमारा वन आच्छादन होगा । सीएम ने कहा कि यह हीट वेव को ग्रीन वेव में बदलने का एक वृहद अभियान है। यह मां की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का कार्यक्रम है।
सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 में जब हमने वन विभाग की बैठक ली थी तो मात्र 5 करोड़ भी नर्सरी नहीं थे। लेकिन आज हमारे पास विभिन्न विभागों व प्राइवेट सेक्टर को मिलाकर 52 करोड़ नर्सरी है। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार और औषधि के पेड़ो की नर्सरी शामिल है। पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत जिन 15 लाख गरीबों को आवास दिया गया है, उनके घर पर अभी से एक सहजन के पौधे लगाने का शुभारम्भ हुआ है। सहजन का पौधा जो प्रोटीन और विटामिन का भंडार है। उसकी पत्ती, फल भी पौष्टिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस 5 करोड़ से 52 करोड़ की यात्रा को आगे बढ़ाया है। यह यात्रा केवल पौधरोपण की ही नहीं, बल्कि विकास की भी यात्रा है। इसी रूप में ही उत्तर प्रदेश का विकास भी हो रहा है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 वर्ष पहले इस अभियान के क्रम में धरती माता की सेहत ठीक हो इसके लिए इन्होंने तमाम प्रकार अभियान चलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर देने का कार्यक्रम कार्बन और उत्सर्जन को कम करने का ही प्रयास है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और उसे पर होने वाले व्यापक वृक्षारोपण का कार्यक्रम यूपीआईडी के द्वारा किए जाने वाले विकास के कार्यक्रमों को एक नई गति देने का कार्यक्रम है । सीएम योगी ने कहा कि यहां भारी संख्या में उपस्थित लोग वन विभाग से एक-एक पौधे को लेकर जाएं और रोपण करें। किसान अपने खेत के मेड़ पर इमारती लकड़ी से जुड़ा हुआ कोई पौधारोपण करता है और उसने अगर रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उसकी 5 वर्ष तक निरंतर मॉनिटरिंग होती है। अगर पेड़ ने एक निश्चित ऊंचाई प्राप्त कर ली है तो एक पेड़ पर 5 वर्ष के लिए उस परिवार को प्रतिवार 5 से 6 डॉलर प्राप्त होता है। यानी कि पेड़ भी आपका ,डॉलर भी और बाद में उस पेड़ को बेचेंगे तो वह भी लाभ आपको ही होगा। सीएम योगी ने कहां के इस अभियान के साथ समाज का हर तबका जुड़ रहा है और इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचा रहा है। आज 12 घंटे के अंदर 37 करोड़ पौधरोपण के नए कीर्तिमान को उत्तर प्रदेश स्थापित करेगा।
सीएम ने आजमगढ़ जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने तमसा नदी के पुनरूद्धार का बीड़ा उठाया है। यहां के जनप्रतिनिधियों, समाज के मानींदों के माध्यम से उन्होंने इस कार्यक्रम का बीड़ा अपने हाथों में लिया है। तमसा नदी का अपना पौराणिक महत्व है उसे पौराणिकता के साथ विरासत का संरक्षण करने का यह अभियान हमारा है, और उस नदी के पुनरुद्धार के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम के साथ जोड़ने का यह अभियान सराहनीय है। सीएम ने कहा कि आजमगढ़ जनपद में अकेले 60 लाख पौधारोपण आज हो रहा है । जनसभा के बाद मैं खुद 60 लाखवां पौधारोपण करने जा रहा हूं । यह दिखता है कि हम केवल वर्तमान को दिखाने का नहीं बल्कि भविष्य को भी बचाने का हमारा अभियान है। उत्तर प्रदेश आज जिस प्रकार से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है, उस गति के साथ उत्तर प्रदेश अपने पर्यावरण वन अच्छादन को भी आगे बढ़ा सकें। उत्तर प्रदेश देश के अंदर एक बेहतरीन प्रदेश के रूप में आम जन के आशा और आकांक्षा के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को उनकी विरासत, विकास ,पर्यावरण का संरक्षण धरती माता और अपनी माता के प्रति कृतज्ञता का भाव भी है । इस भाव के साथ हम अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब यहां से सांसद निरहुआ चुनाव जीत कर जाते हैं तो आज़मगढ़ को एक्सप्रेसवे, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, संगीत महाविद्यालय और चारों ओर से सड़कों का जाल भी बिछताहै । सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार विकास में विश्वास करती है विभाजन में नहीं। विभाजन करने वाले लोग वे हैं, जिन्होंने विकास परिवार का किया। लेकिन जाति क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने का पाप भी किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप लोग जानते होंगे कि ये लाेग कैसे-कैसे नमूनों को पालकर रखते थे। आजमगढ़ व प्रदेश के लोगों के साथ पहचान का संकट आकर खड़ा हुआ था। यहां का नौजवान पहचान के लिए मोहताज था और अपमानित होता था । आज उत्तर प्रदेश का नौजवान देश के अंदर कहीं जाएगा तो देखने वाले के चेहरे पर चमक आ जाती है आज यह परसेप्शन है उत्तर प्रदेश का। सीएम ने कहा कि अभी आप लोगों ने देखा होगा कि समाज विरोधी, देश विरोधी कार्रवाई में लिप्त लोगों के खिलाफ कैसे कार्रवाई हो रही है। कल बलरामपुर में आपने देखा होगा कि एक जल्लाद को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है । कैसे वहां हिंदू बहन, बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, पैसे में सौदेबाजी करता था लेकिन आप ऐसे तत्वों के साथ सख्ती की जा रही है। हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे । राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करेंगे। धरती माता के स्वास्थ्य की भी रक्षा और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
