धर्मशाला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलयाड़ा में लड़कों की जिला स्तरीय अंडर-19 मेजर गेम्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक व पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता की राशि को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़,रजत पदक को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ जबकि कांस्य पदक विजेता की पुरस्कार राशि को 1 करोड़ से बढ़ाकर ₹2 करोड़ किया गया है ।
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों के पदक विजेताओं की राशि भी बढ़ाई गई है। साथ ही खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी बढ़ोतरी की गई है।
खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पठानिया ने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, मेहनत और भाईचारे की भावना विकसित करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कलयाड़ा खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उन्होंने विशेष रूप से स्पेशल चाइल्ड अनु कुमारी पुत्री सुभाष चंद को सम्मानित किया, जिन्होंने इटली में आयोजित स्पेशल फ्लोर हॉकी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक कमलेश कुमारी ने कार्यक्रम में आने पर उपमुख्य सचेतक का आभार जताया एवं धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के हर बच्चे को खेलने का अवसर देना चाहिए ताकि वह शारीरिक तौर पर फिट रहें।
एडीपीओ अतुल कटोच ने तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी।
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के 15 जोन के 531 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट निकाला और स्थानीय छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय स्टाफ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 31 हजार का चेक उपमुख्य सचेतक को भेंट किया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
