HimachalPradesh

सरकार मलबे में धंसे लोगों की लाशें निकालने के लिए भी नहीं बनने दे रही सड़क : जयराम ठाकुर

सराज के बागा चनौगी स्कूल में बच्चों से मुलाकात करते हुए जयराम ठाकुर।

मंडी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरबार थाच और बागाचनोगी पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनसे सुख-दुख साझा किया। उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया। मंडी से जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह सरकार आपदा प्रभावितों के लिए, सड़कों की बहाली के लिए, लोगों के पुनर्वास के लिए न खुद कुछ कर रही है और जो लोग खुद से करना चाह रहे हैं उन्हें भी हर तरीके से प्रताड़ित कर रही है।

पांडव शिला- धार की सड़क को सरकार द्वारा जबरन विवादित बनाने, स्थानीय नेताओं के इशारे पर उसे रोकने और सड़क बनाने वाले लोगों को प्रताड़ित करने के मामले में जयराम ठाकुर मुखर दिखे। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी कोई सरकार होगी जिसे लाशों को सम्मान देने की भी कोई चिंता नहीं है। इस तरह की संवेदनहीनता किसी भी व्यक्ति को के व्यक्तित्व पर गंभीर प्रश्न उठाती हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से अमानवीय और अराजक हो चुकी है। जिसे न उच्च न्यायालय के आदेश की परवाह है और न ही आपदा में सब कुछ गवां चुके लोगों की। एक मां-बाप अपने बच्चों की लाशें निकालने के लिए सरकार से सिर्फ सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन लोकल कांग्रेसी नेताओं के प्रभाव में आकर सरकार रास्ता तक नहीं बनने दे रही है। पांडव शिला से धार के बीच जाने वाली सड़क आपदा में बह गई। उच्च न्यायालय द्वारा फिर से उसे एंबुलेंस रोड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। स्थानीय लोग अपने पैसे से मशीन लगाकर वहां पर सड़क बना रहे थे लेकिन एक स्थानीय कांग्रेस नेता के दबाव में वन एवं लोक निर्माण विभाग ने उस सड़क का काम रुकवा दिया । लोगों द्वारा लगाई गई मशीन को जब्त कर दिया। पंचायत प्रधान के ऊपर एफआईआर कर दी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों को डेढ़ घंटा पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। बीते दिन एक बच्चा ढांक से गिरकर घायल हो गया है। उसे हेड इंजरी है। बीमारों- बुजुर्गों की हालत क्या होगी समझी जा सकती है। सड़क बंद होने की वजह वहां तक मशीन नहीं जा पा रही हैं और मलबे में दबी तीन लाशें भी नहीं खोजी जा सकी हैं। परिजन सरकार से सिर्फ सड़क मांग रहे हैं जिससे मशीनों से वह अपने परिजनों की खोज कर उनका क्रिया कर्म कर सकें, जिससे उन्हें मुक्ति और लोगों के मन को शांति मिल सके।

जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र के बागा चुनोगी में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागा चुनोगी का दौरा कर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से मुलाकात की। यह विद्यालय उन्होंने गोद लिया है। सभी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top