
हिसार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेवानिवृत कर्मचारियों की लंबित मांगों व समस्याओं के हल के लिए अहम बैठक क्रांतिमान पार्क में महेंद्र सिंह स्याहड़वा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन भरत सिंह पूनिया ने किया।रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मंडल संयोजक राजपाल नैन ने बुधवार काे बताया कि उन्होंने कहा कि हरियाणा के पेंशनर अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है, जिसको लेकर पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी 19 अगस्त को क्रांतिमान पार्क में एक मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें सरकार के खिलाफ आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शर्तों के साथ इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड व कैशलैस स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। राजपाल नैन ने बताया कि बैठक में हाल ही में हुए एक मामले में बगैर किसी जांच के राजनैतिक दबाव में पुलिस कर्मचारियों पर नाजायज़ मुकदमे दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा की गई और इसके खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का फैसला लिया गया।बैठक में रिटायर्ड जीएम उदयवीर सिंह दुहन, एमएल सहगल, बलबीर देशवाल, राजेंद्र सिंह, राजपाल नैन, सुखवीर, भरत सिंह पूनिया, बलबीर सिंह, रामरूप शर्मा, प्रताप सिंह, रणसिंह श्योराण, चतर सिंह, कृष्ण कुमार, रामकुमार पाबड़ा, जयबीर सिंह कुंडू, राजबीर, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह नैन, अशोक मलिक, ओमप्रकाश मुवाल आदि भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
