Uttar Pradesh

शादी का झांसा देकर युवती की लूटी अस्मत

इंस्टाग्राम सांकेतिक

जालौन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत से खेलने का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक इंस्टाग्राम पर युवक ने उससे दोस्ती गांठी और शादी की बात कहकर घर से पैसा जेवर मंगाया लेकिन शादी नहीं की। बुधवार को युवती ने सीओ के यहां मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

युवती ने सीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम कुलाडी जिला सिवनी मध्य प्रदेश का रहने वाला एक सिविल इंजीनियर पेयजल योजना के तहत काम करने के लिए उसके गांव आता था। 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उन दोनों की मुलाकात हुई जो दोस्ती में बदल गई। उक्त इंजीनियर ने प्यार के जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर गांव में व उरई में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। छह जुलाई को उसने फोन करके उसे यह कह कर उरई बुलाया कि मंदिर में शादी करेंगे कुछ पैसा भी लेते आना। वह घर में रखे 45 हजार रुपए तथा कुछ जेवर लेकर उरई पहुंच गई। इंजीनियर उसे आंध्र प्रदेश ले गया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब उस पर शादी के लिए उसने दबाव बनाया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। किसी तरह उसने पिता को फोन किया और पिता उसे घर ले आए। जब उसने पूरे मामले की शिकायत कैलिया थाना पर की तो पुलिस ने इंजीनियर के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उसके पिता और भाई को ही दुत्कार कर भगा दिया। युवती ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि युवती की तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top