Madhya Pradesh

गुना : सरकारी एंबुलेंस से युवक को उठाकर ले गए लडक़ी के परिजन

गुना, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिले के केंट थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस और प्रशासन दोनों को असहज कर दिया। आमतौर पर मरीजों की सेवा के लिए दौड़ने वाली सरकारी एंबुलेंस इस बार अपहरण और मारपीट का माध्यम बन गई। घटना विकास नगर स्थित एक कपड़ा शोरूम के पास की है, जहां से एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया और सरकारी एंबुलेंस में बैठाकर झागर गांव की ओर ले जाया गया। रास्ते भर युवक के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकियां दी गईं। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पीड़‍ित युवक के परिजन केंट थाने पहुंचे। उन्होंने न केवल मामले की शिकायत की बल्कि खुद ही आरोपितों को ढूंढ निकाला और एंबुलेंस समेत थाने ले आए। प्रारंभिक जांच के बाद इस पूरे मामले की जड़ प्रेम प्रसंग में निकली।

पीड़‍ित युवक निक्की केवट ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां को विकास नगर छोडक़र लौट रहा था, तभी कुछ लोग आए और उसे पकड़ लिया। उसने बताया, इन लोगों ने अपने परिचित एंबुलेंस वाले को बुलाया और उसमें जबरन ठूंसकर मुझे झागर ले गए। रास्ते भर मुझसे मारपीट की गई। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मुझे वहां से छुड़ाया। वहीं दूसरी ओर, लौटते वक्त सिंघाड़ी के पास युवक के परिजनों ने एंबुलेंस चालक नीरज के साथ भी मारपीट कर दी। एंबुलेंस चालक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है, लडक़ी के परिजन मेरे परिचित हैं। उन्होंने कहा कि झागर जाना है और चूंकि मुझे वहां से एक मरीज को रैफर लेकर आना था, तो उन्हें बैठा लिया। मुझे नहीं पता था कि यह मामला प्रेम प्रसंग और अपहरण से जुड़ा है। लेकिन रास्ते में लड़के वालों ने मेरे साथ भी मारपीट की।

पुलिस जांच में पता चला है कि युवक की बातचीत एक युवती से काफी समय से चल रही थी। जब यह बात युवती के परिजनों को पता चली, तो उन्होंने गुस्से में आकर युवक का अपहरण कर लिया। मामले को लेकर अब दोनों पक्ष थाने में आमने-सामने हैं। थाने में परिजनों के बीच देर रात तक सुलह की कोशिशें भी चलती रहीं।

दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर चल रही बातचीत-एएसपी

इस पूरे घटनाक्रम पर एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती युवक के साथ रहना चाहती है लेकिन उसके परिजन इसके लिए राजी नहीं हैं। दोनों पक्षों के बीच सामाजिक स्तर पर बातचीत जारी है लेकिन फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। एंबुलेंस के उपयोग की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top