
रतलाम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । माणकचौक थाना क्षे त्र के करमदी गांव में बकरी चराते हूए कक्षा सात की छात्रा रानु पुत्री गरवर नाथ की तालाब में गिरने से मृत्यु हो गई।
पिता गरवर नाथ ने बताया की रानु कक्षा 7वीं में पढ़ाई करती थी शनिवार को वह बकरी चराने चली गई थी शाम 3 बजे वापसी के समय तालाब में पेर फिसले से गिर गई साथ में गए बच्चों ने घर आकर बताया तब घर के लोग गए तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी गांव के लोगों ने उसका तीस फीट गहरे गड्डे से मृत शरीर निकाला तत्काल परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित करदिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा।
—————
(Udaipur Kiran) / शरद जोशी
