Uttar Pradesh

घर के अंदर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते  ग्रामीण

फतेहपुर, 04 अक्टुबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किचन रूम में छत के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अर्धविक्षिप्त युवती ने आत्महत्या कर लिया।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ठिठौरा गांव में शनिवार को दोपहर बाद विभा कश्यप (22) पुत्री मुन्नालाल कश्यप ने घर के अंदर किचन में फ्रिज के ऊपर चढ़कर छत के हुक में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर के लोगों को जानकारी हुई तो मातम छा गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाल लान स़िह ने बताया कि युवती अविवाहित थी, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुरूप अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top