CRIME

युवती ने मां की हत्या के खुलासे को लेकर डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार

पूजा डीआईजी कार्यालय में

बांदा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट धाम मंडल के जिला हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बौखर की निवासी एक युवती ने अपनी मां की दो माह पूर्व हुई हत्या के खुलासे की मांग को लेकर शुक्रवार को बांदा स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित युवती पूजा देवी ने डीआईजी राजेश एस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि 20 सितंबर की रात लगभग 1.30 बजे उनकी मां की अज्ञात हत्यारों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। बेटी का आराेप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बावजूद दो महीने बीत जाने पर भी पुलिस ने न तो मामले का खुलासा किया है और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है।

उन्होंने कहा कि वह लगातार दो महीनों से थाना के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित युवती ने डीआईजी से मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई करने, हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि उनकी डीआईजी से मुलाकात हुई है। उन्हाेंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्रवाई कर घटना का खुलासा किया जाएगा।—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह