Uttrakhand

हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के पार,प्रशासन सतर्क

भीमगोडा बैराज पर गंगा

हरिद्वार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गयाहै। प्रशासन ने सावधानी बढ़ाते हुए संभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के चलते गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।ऊपर पहाड़ों में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है । हरिद्वार में 11:00 बजे भीमगोडा बैराज पर गंगा 294.20 मीटर पर बह रही थी, जो दोपहर 1:00 बजे 294.45 मीटर पर पहुंच गई। हरिद्वार में जबकि खतरे का निशान 294 मीटर पर है। जिसके चलते हरिद्वार के निचले मैदानी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। शहर में भी कई इलाकों में जल भराव की स्थिति है।

भगत सिंह चौक व चंद्राचार्य चौक जहां सबसे ज्यादा खराब स्थिति है का अधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

उधर पंतजलि के पास स्वामी रामदेव के निवास की ओर जाने वाली सड़क बरसात के पानी में बह जाने से कई गांवों का संम्पर्क टूट गया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि अभी भी स्थिति जल भराव के कारण संकट पूर्ण लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top