
मुरादाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में असम से ट्रैक्टर व कंटेनर लाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया। थाना पाकबड़ा पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तीन आरोपितों के पास से 6 ट्रैक्टर और 2 कंटेनर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित मुरादाबाद, संभल और सहारनपुर के रहने वाले हैं।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबाड़ा पुलिस टीम आज चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टरों व कंटेनर की नंबर प्लेट बदलकर सहारनपुर के लिए ले जा रहे जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर हमीर निवासी मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद इरफान, जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार गोविंद नगर निवासी आशीष मल्होत्रा पुत्र रमेश मल्होत्रा, जनपद संभल के थाना असमोली ग्राम मंसूरपुर निवासी जुनैद पुत्र मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया। इनके पास से फर्जी वाहन नंबर प्लेट के साथ 6 ट्रैक्टर और दो कंटेनर बरामद किए गए। आरोपितों के पास इन बरामद वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं थे। सभी वाहनों को जप्त कर आरोपितों के खिलाफ धारा 318 (4), 338, 336, 340(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया।
पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ट्रैक्टर व कंटेनर गुवाहाटी असम राज्य से लाते हैं और फर्जी नंबर प्लेट लाकर अपने राज्य में इधर-उधर बेच देते हैं। असम के कुछ लोगों द्वारा फाइनेंस पर सरकारी किसान सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीद कर कुछ समय चलाकर फाइनेंस वालों की किस्त टूटने या सब्सिडी का पैसा खातों में आने के बाद ट्रैक्टर को फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त करने से बचने हेतु वाहन के दलालों के माध्यम से ट्रैक्टरों को बेंच देते हैं, जिन्हें हम लोग उनसे बिना विक्रय पत्र व कागजात के ट्रैक्टरों को सस्ते दामों पर खरीद लेते हैं। साथ ही अन्य प्रदेशों में लाकर उनके नंबर प्लेट बदलकर लोगों को विश्वास में लेकर अच्छे रुपए में बेच देते हैं। हम लोग इन ट्रैक्टरों व कंटेनर की नंबर प्लेट बदलकर सहारनपुर के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना पकवाड़ा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक प्रशांत त्यागी, सब इंस्पेक्टर विशाल चौधरी, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल विक्रांत सारण, कपिल कुमार और विक्रांत कुमार रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
